एफएनएन, इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने यह कहकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है कि वह चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर एक हो जाएं और इसके लिए वह त्याग करने को भी तैयार हैं। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लिए उनका यह बयान काफी मायने रखता है। शिवपाल ने सीधे तौर पर भतीजे अखिलेश को सुलह का संदेश दिया है। शनिवार को स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने इटावा के शहीद स्मारक पहुंचे प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह ने कहा कि हम सभी समाजवादियों को फिर से एक देखना चाहते हैं । इसके लिए हमने तो पूरा त्याग करने के लिए कह ही दिया है । इसके बाद उन्होंने अपना यह संदेश ट्वीट भी किया। दीगर है कि शिवपाल ने अक्टूबर 2018 में सपा से अलग होकर नई पार्टी बनाई थी। अखिलेश यादव के सपा अध्यक्ष बनने के बाद जनवरी 2017 में यादव परिवार की कलह खुलकर सामने आई थी।
त्याग करने को तैयार, अब एक हो जाएं समाजवादी : शिवपाल
SPECIAL OFFERS IN GURUMAA ELECTRONICS
RELATED ARTICLES