Wednesday, March 22, 2023
03
WhatsAppImage2023-01-05at124238PM
WhatsAppImage2023-01-25at25116PM
IMG-20230201-WA0138
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडदेखिए, कुमाऊं के किस जिले में एक ही परिवार के 16 लोग...

देखिए, कुमाऊं के किस जिले में एक ही परिवार के 16 लोग निकले कोरोना पाॅजिटिव

एफएनएन, पिथौरागढ़ : कुमाऊं में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पहाड़ के जिलों में भी अब यह तेजी से चढ़ रहा है। पिथौरागढ़ जिले मेें बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई। मंगलवार रात और बुधवार को आई सैंपलों की रिपोर्ट के अनुसार 95 नये मरीज सामने आए। इनमें जिला मुख्यालय में एक ही परिवार के 16 लोग और विकास भवन तथा मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय के लोग भी शामिल हैं। इस तरह जिले में अब तक कोरोना पाॅजिटिव केसों की कुल संख्या 638 हो गई है, जिनमें से 403 लोगों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में बुधवार को 1540 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 35947 पहुंच गई है। बुधवार को नए 1540 मामले सामने आए। अब तक कुल 447 मौतें हो गई है। पप्रदेश में 11,068 एक्टिव मामले हैं। कोरोना के बुधवार को देहरादून में 422 नए मामले सामने आये।हरिद्वार में 363, अल्मोड़ा में 97, बागेश्वर में 64, चंपावत में 31, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 51, पिथौरागढ़ में 55, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 12, उधम सिंह नगर में 246 उत्तरकाशी में 47 नए मामले आए सामने।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments