Friday, April 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
spot_img
Homeराज्यउत्तराखंडभारत में कोरोना के नए संक्रमितों में फिर उछाल, उत्तराखंड में भी...

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों में फिर उछाल, उत्तराखंड में भी नए संक्रमितों ने डराया

एफएनएन, देहरादून : भारत में कोरोना के नए केस की संख्या में फिर से उछाल देखा गया। साथ ही ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया है। हालांकि नाइट कर्फ्यू सिर्फ दिखावा है। दिन में यदि राजनीतिक रैलियों के साथ ही बाजारों में भीड़ जुटती है, तो नाइट कर्फ्यू का कोई औचित्य नहीं है। बुधवार 29 दिसंबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9195 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि में 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 480592 हो गई है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 77002 हैं। वहीं रिकवरी रेट वर्तमान में 98.40 फीसद है। पिछले 24 घंटों में 7,347 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34251292 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मौत वहीं देश मे Omicron variant के 781 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 241 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अब तक देश के 21 राज्यों में कोरोना का यह नया वैरिएंट फैल चुका है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस 238 हैं। वहीं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 मामले सामने आए हैं।

  • पिछले सात दिनों के आंकड़े

देश में मंगलवार 28 दिसंबर को कोविड-19 के 6358 नए केस और 293 लोगों की मौत, सोमवार 27 दिसंबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 6531 नए मामले और 315 की मौत, रविवार 26 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6987 नए मामले और 162 लोगों की मौत, शनिवार 25 को कोरोना वायरस के 7189 नए मामले और 387 लोगों की मौत हुई, शुक्रवार 24 दिसंबर को कोरोना के 6650 नए के और 374 लोगों की मौत, गुरुवार 23 दिसंबर को 7495 नए मामले और 434 लोगों की मौत, बुधवार 22 दिसंबर को कोरोना वायरस के 6317 नए मामले और 318 लोगों की मौत हुई थी।

  • उत्तराखंड में तीसरे दिन नहीं हुई कोई मौत

उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में एक बार फिर से डरा दिया। एक बार फिर से इसमें बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राहत की बात ये है कि तीसरे दिन भी किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली जिले कोरोनामुक्त हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या चार है। उत्तराखंड में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। हालांकि रात के कर्फ्यू को स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना की रोकथाम के लिए कारगार नहीं मानते हैं। कारण ये है कि दिन में राजनीतिक रैलियों में भीड़ जमा हो रही है। ऐसे में कर्फ्यू का औचित्य समझ से परे है। नाइट कर्फ्यू सरकार की ओर से सिर्फ दिखावा है कि वो कोरोना फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत है।
मंगलवार 28 दिसंबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 44 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार 27 दिसंबर को 20 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 1007 केंद्रों में 53506 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।

  • अब तक कुल 7416 मौत

उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344843 हो गई है। इनमें से 331001 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 28 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 227 है। अब तक प्रदेश में कुल 7416 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.99 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments