Tuesday, March 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
03
Krishan
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश : जूसर में छिपाकर भारत लाया 29 लाख का सोना,...

उत्तर प्रदेश : जूसर में छिपाकर भारत लाया 29 लाख का सोना, कस्टम विभाग ने ऐसे पकड़ा 

एफएनएन,लखनऊ: कस्टम विभाग की नजरों से बचने के लिए शख्स ने सोने को जूसर मशीन के मोटर की आंतरिक और बाहरी परत के बीच ढाल कर लाया था| कस्टम विभाग ने इस मामल में कार्रवावाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है| उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जूसर के जरिये सोना तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है| गिरफ्तार शख्स के पास से बरामद किए गए सोने की कुल कीमत 29 लाख 2 हज़ार 6 सौ 83 रूपये है| आरोपी विमान संख्या एफजेड 8325 से दुबई से भारत आया था. उसके पास से 581 ग्राम सोना मिला है|

कस्टम विभाग की नजरों से बचने के लिए शख्स ने सोने को जूसर मशीन के मोटर की आंतरिक और बाहरी परत के बीच ढाल कर लाया था| कस्टम विभाग ने इस मामल में कार्रवावाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है| जानकारी के मुताबिक दुबई से लखनऊ आए विमान संख्या FZ 8325 के जरिए आए एक शख्स को जूसर मशीन में सोना छुपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है| बताया जा रह है कि स्कैनिंग के दौरान सोने का पता नहीं चला था| लेकिन कस्टम विभाग को शक हुआ तो यात्रियों के रिकॉर्ड खंगाले जिसमें पता चला की शख्स 15 दिन पहले ही दुब.बई गया था| जूसर को खोलकर देखा गया तो उसमें सोने की परत मिली जिसके बाद कस्टम विभाग ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

CommentLuv badge

Most Popular

Recent Comments